¡Sorpréndeme!

जानिए आने वाले जन्म में क्या बनेंगे आप, कर्मों के आधार पर मिलेगा किस योनि में जन्म | Boldsky

2020-04-30 2 Dailymotion

इस जन्‍म में मनुष्‍य योन‍ि मिलने का अर्थ यह नहीं कि अगला जन्‍म भी इसी योन‍ि में मिलेगा। क्‍योंकि जीवन-मरण और अगला जन्‍म सबकुछ कर्मों के आधार पर ही तय होता है। आपको बता दें कि इन सारे कर्मों के आधार पर सियार, गिद्ध, सांप, गधा और कौंच योन‍ि में जन्‍म मिल सकता है। तो कर्म थ्‍योरी के आधार पर कौन से कर्म से कौन सी योन‍ि मिलती है। आइए जानते हैं….

#Karma #Karmatheory